Ticker

6/recent/ticker-posts

तेजस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल में पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

तेजस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल में पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल-स्टेट हाईवे स्थित कस्बे के तेजस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह एवं समाजसेविका रश्मि टेरेंस, बाबा गुलजार सिंह चीमा, डॉ. शाहिद अंसारी व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रश्मि टेरेंसने ने स्कूल के मैनेजमेंट एवं सभी शिक्षकों को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि यह नन्हे मुन्ने छात्र हमारे देश का भविष्य है और शिक्षक के साथ-साथ माता-पिता को भी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाना चाहिए क्योंकि भविष्य में देश निर्माण की कमान बच्चों के हाथों में ही होगी। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर तथा स्कूल डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे का स्कूल से ज्यादा माता-पिता के बीच समय बीतता है इसलिए उसकी देखरेख और पढ़ाई एवं उसकी कला के प्रति माता-पिता का भी जागरूक होना जरूरी है, तभी छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकते है क्योंकि शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे। मेधावी छात्रों में स्माइल, मोहम्मद आसिफ, काव्य आदित्य, सेठ पुंडीर, सम्राट, आरोही चौधरी, पूर्वी अरोड़ा, सदर आदित्य, अभिनव सैनी, आयान, मानवी कश्यप व युवराज आदि में अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पत्रकार एसडी गौतम समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौधरी राजवीर सिंह, मनमोहन सिंह चावला, प्रधान राजकरण सिंह,  बिरमपाल प्रधान, संदीप सैनी, अनुज स्वामी, अजय अग्रवाल, अशोक रोहिला, शंटी चावला, राजीव त्यागी, सुनील कुमार, अजीत सैनी, मीनाक्षी अरोड़ा, ऋतु कश्यप एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त