आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल मे हुआ सीनियर विंग का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
परिणाम केवल अंकों का दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि यह भविष्य की दिशा तय करने वाला एक संकेत है-चेयरमैन श्री डॉ खालिद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ब्लू बर्ड स्कूल ने अपने सीनियर विंग के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलोफर शम्सी ने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष छात्रों ने मेहनत और समर्पण से शानदार प्रदर्शन किया है। सीनियर विंग के कुल 500 छात्रों में से मायरा,हससान,अतिया,अफफान,इकरा , वलिया,सिदरा,माज ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इनाया,हसान,अतिया,अफफान,अजमी, वलिया,मरयम,माज,ने 98 प्रतिशत और मदीहा,राफे,फैज,अजमी,फकी,इनशा, फातिमा,निदा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।विद्यालय चेयरमैन श्री डॉ खालिद ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, यह परिणाम केवल अंकों का दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य की दिशा तय करने वाला एक संकेत है। इस अवसर पर प्रबंधक स्कूल श्री मो॰ जमाल असलम ने शिक्षकों के कठिन परिश्रम और अनुशासन की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक ऊँचाइयाँ छूने के लिए शुभकामनाएँ दीं।बच्चों को संबोधि करते हुए उन्होंने कहा जो बच्चे सफल हुए हैं, वे अपनी मेहनत को जारी रखें और जो पीछे रह गए हैं, वे अपने अनुभवों से सीखें और अगले वर्ष और भी बेहतर प्रदर्शन करें।इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षण स्तर और अनुशासन की सराहना की और छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ