Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा मनाया होली महोत्सव एवं महिला युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा मनाया होली महोत्सव एवं महिला युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारो

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा होटल में होली महोत्सव व जिला कार्यकारिणी महिला कार्यकारिणी युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं होली महोत्सव का प्रोग्राम आयोजित किया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता वाई. के. गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की गई। प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलित द्वारा की गई थी। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल अतिविशिष्ट अतिथि डश्व नीरज बोरा प्रदेश अध्यक्ष आई.वी.एफ. विशिष्ट अतिथि डश्व. अजय गुप्ता संयुक्त महासचिव अमित वाष्णेय क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक मित्तल पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अनीता अग्रवाल मेयर रुड़की सुनील गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष, राम राजीव सिंगला वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोग्राम के संयोजक डी. के. बंसल में निलेश गुप्ता | पंकज गुप्ता महामंत्री महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल जिला अध्यक्ष संगीता गोयल विनित मित्तल युवा प्रदेश मंत्री वैभव गुप्ता युवा जिलाअध्यक्ष भानु अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महावीर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित करके प्रोग्राम की शुरुआत की । आई.वी.एफ. के पदाधिकारी द्वारा सभी का माला व पटको से स्वागत किया ।

सर्वप्रथम जिलाअध्यक्ष सुनील गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों व आए हुए आई.वी.एफ के सभी सदस्यों का स्वागत किया। डा. अजय गुप्ता संयुक्त सचिव द्वारा आईवीएफ के जिला कार्यक्रम का पद व | गोपनियता की शपथ दिलाई युवा कार्यकारिणी को अमित वैष्णव द्वारा वह महिला कार्य करने के | प्रदेश मंत्री श्री अमित कुसुम अग्रवाल जी द्वारा शपथ दिलाई गई।सुनील गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाअध्यक्ष, सुशील गर्ग जिला कोषाध्यक्ष, निलेश गुप्ता जिला वरि० महामंत्री, पंकज गुप्ता जिला महामंत्री, संगीता गोयल प्रदेश अध्यक्ष, कुसुम अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, भानु अग्रवाल युवा जिला अध्यक्ष, एकांश अग्रवाल, अर्णव अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष | अशोक अग्रवाल ने बताया कि 2013 में आईवीएफ की स्थापना के बाद आज 27 प्रदेशों में लगभग 10 विदेश में सामाजिक कार्य वेब से समाज के हित में वैश्य समाज के लगभग 374 घर को साथ लेकर वैसे समाज की एकता के लिए कार्य कर रही है आईवीएफ की स्थापना 2013 में स्वर्गीय रामदास अग्रवाल राज्यसभा सांसद द्वारा की गई थी डश्व नीरज बोरा के नेत्र में IVF उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों में वैश्य समाज को मजबूत करने का कार्य कर रही या IVF द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के जिले जिला अधिकारी मनीष बंसल वह नगर पुलिस अधीक्षक एवं बिंदल व उप श्रम आयुक्त वंदना गुप्ता को सम्मानित किया गया वह अंत में श्री राम राजीव सिंघल कृष्णा राजीव सिंघल वह आईवीएफ के पदाधिकारी द्वारा पगड़ी व चांदी के मुकुट से अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का सम्मान किया शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी अतिथियों में सभी आईवीएफ के सदस्यों द्वारा राधा कृष्ण जी के द्वारा फूलों की होली खेलने का आनंद लिया प्रोग्राम के मुख्य रूप से बृजमोहन सिंघल |
डा0 पीढ़ी गर्ग, प्रमोद बंसल, राकेश बंसल, नरेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विनीत मित्तल, बृजेश अग्रवाल, अवनीश गर्ग, राजेश बंसल, शिवकुमार गर्ग, मयंक पार्षद, संजय गर्ग पार्षद, सोम गोयल,
डा० दीपक बंसल, नरेश गर्ग, आदेश बिंदल, संजीव गोयल, राकेश जैन, कमलेश अग्रवाल,डा० हिमांशु गुप्ता डा० रंजीत सिंघल, एकांश अग्रवाल, कन्हैया सिंघल, एम. के. गुप्ता CA, अमित गुप्ता, विनोद गुप्ता, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, चंद्रपाल गर्ग, रुक्मणी बंसल, मधुर गर्ग, नेहा बंसल, ज्योति अग्रवाल पार्षद शीतल बिश्नोई नीरज गुप्ता अनिल मित्तल गौरव गर्ग पवन गोयल रवि गुप्ता, विकास गुप्ता छुटमलपुर, आदेश अग्रवाल गागालेडी, अनिल सिंघल, अनिल आर्य बट,मोहल्हडमल गर्ग, विनोद गुप्ता देवबंद, मनोज गुप्ता व कुलदीप मित्तल अम्बेहटा, सोहन गुप्ता व मनोज गुप्ता, नकुल नवीन गुप्ता रामपुर, गुलशन ननौता आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सिख फोरम ने भेजा पत्र मुख्यमंत्री से की किसान आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग