Ticker

6/recent/ticker-posts

मासूम बच्चों ने रखा अपना पहला रोजा, घरवालों ने दुआओं से नवाजा

 मासूम बच्चों ने रखा अपना पहला रोजा, घरवालों ने दुआओं से नवाजा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

देवबंद-मुकद्दस रमजान के महीने में रोज़ा रखने और अल्लाह की इबादत करने में बड़ों के साथ बच्चे भी पीछे नहीं हैं। मौसम की ठंडक और गर्माहट के बीच मासूम बच्चे भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं।

रविवार को मोहल्ला खानकाह माविया कॉलोनी निवासी पत्रकार समीर चौधरी की 6 वर्षीय पुत्री हया फातिमा और उनके भतीजे अब्दुल हादी (6) पुत्र मोहम्मद सुफियान चौधरी ने अपना पहला रोजा रखा। समीर चौधरी ने बताया कि बड़ी बेटी रूही फातिमा ने भी 9 वर्ष की उम्र में अपना पहला रोजा रखा है। उन्होंने कहा कि रमज़ान में बच्चे घरवालों के साथ सहरी व इफ्तारी में शामिल होते हैं और उनके जहन में भी यह बात रहती है कि वह भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करें। बच्चों के रोजा रखने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बच्चों के दादा चौधरी अयूब हसन ने बच्चों को दुआएं देते हुए इनाम दिया और कहा कि बच्चों को बचपन से ही रोजा नमाज से लगाव पैदा करने की तरफ तवज्जो देना चाहिए। इस मौके पर फहीम सिद्दीकी, आरिफ उस्मानी, नौशाद उस्मानी, कारी मुमताज,असजद अली, मोहम्मद मुस्तफा और मौलवी शोएब आदि ने बच्चों को मुबारकबाद दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए जमीअत उलमा-ए-हिंद और एम.एच.ए. मदनी चैरिटेबल ट्रस्ट देवबंद ने एक करोड़ साठ लाख रुपये छात्रवृत्ति वितरित की