Ticker

6/recent/ticker-posts

खुद हासिल किया सफलता का मुकाम - सहायक प्रशिक्षिका अरुणा बनी उप क्रीडाधिकारी

खुद हासिल किया सफलता का मुकाम - सहायक प्रशिक्षिका अरुणा बनी उप क्रीडाधिकारी

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सहायक प्रशिक्षिका अरुणा के उप क्रीडाधिकारी बनने पर खेल प्रशिक्षको समेत खेल संघो के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। 

क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर में तैनात सहायक प्रशिक्षिका अरुणा को पदोन्नति मिली है। वह अब उप क्रीडाधिकारी बन गई हैं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में खिलाड़ियो को टेबल टेनिस का प्रशिक्षण देने वाली सहायक प्रशिक्षिका अरुणा ने उप क्रीडाधिकारी बनकर अपनी खेल उपलब्धियों मे इजाफा किया है। आपको बता दे कि उप क्रीडाधिकारी बनी सहायक प्रशिक्षिका अरुणा पिछले कई वर्षो से खिलाड़ियो को टेबल टेनिस खेल का प्रशिक्षण दे रही है। सहायक प्रशिक्षिका अरुणा के नेतृत्व में कई खिलाड़ियो ने प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतियोगिताओ मे पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा चुके है। 
सहायक प्रशिक्षिका अरुणा के उप क्रीडाधिकारी बनने पर कनिष्ठ सहायक शिवनंदन, बृजेश कुमार, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, सीमा, प्रीति, मुस्तकीम अंसारी, सुप्रिया,अश्वनी श्रीवास्तव, रविकान्त धीमान, नीतू सैनी आदि ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री हनुमान चालीसा के पाठ से घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है-श्रीमती वीणा बजाज