Ticker

6/recent/ticker-posts

ईद उल-फितर की नमाज़ को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और धर्मगुरुओं के बीच अहम बैठक आयोजित

ईद उल-फितर की नमाज़ को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और धर्मगुरुओं के बीच अहम बैठक आयोजित

रिपोर्ट समीर चौधरी

सहारनपुर-ईद उल-फितर को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन और धर्मगुरुओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पहली बैठक थाना कुतुबशेर में सीओ अशोक कुमार सिसोदिया, सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह के साथ हुई, जबकि दूसरी बैठक पुल खुमरान स्थित सीओ अशोक कुमार सिसोदिया के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में जामा मस्जिद कलां सहारनपुर की कमेटी के ज़िम्मेदारों के अलावा अन्य धर्मगुरुओं और शहर की सामाजिक एवं राजनीतिक प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान आगामी ईद उल-फितर की तैयारियों को लेकर प्रशासन और धर्मगुरुओं के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रशासन द्वारा किए जाने वाले इंतज़ामों को लेकर धर्मगुरुओं से सुझाव लिए गए और आश्वासन दिया गया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।बैठक में जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहिरी ने अतिक्रमण और ट्रैफिक जैसी समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क पर नमाज़ न पढ़ने और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ईद उल-फितर की नमाज़ अदा करने की अपील की।सीओ ने कहा कि सभी  मस्जिदों में ईद की नमाज़ कराई जाएगी ताकि ईदगाह और जामा मस्जिद में भीड़ न हो और लोग सड़क पर नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर न हों। सीईओ ने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जाएंगी, लेकिन नमाज़ियों को भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।बैठक में यह तय किया गया कि ईद की नमाज़ और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही शहर की बड़ी मस्जिदों, विशेष रूप से जामिया मज़ाहिर उलूम और अन्य प्रमुख मस्जिदों व ईदगाह का निरीक्षण किया जाएगा। तैयारियों की समीक्षा के बाद एक और बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।इस अवसर पर मौलाना फरीद मजाहिरी, हाजी एम. शाहिद ज़ुबैरी, डॉ. शाहकार खान, मौलाना अहमद सईदी (जामिया मजाहिर उलूम वक्फ), मौलाना ग़यूर आलम (मज़ाहिर उलूम), चौधरी मुजफ्फर अली और नईम अहमद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रभारी मंत्री ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ