Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने की सहारनपुर को नंबर वन बनाने की अपील

महापौर व नगरायुक्त ने की सहारनपुर को नंबर वन बनाने की अपील

-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए लिया जा रहा फीडबैक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने महानगर के लोगों से नगर निगम सहारनपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नंबर वन पर लाने की अपील की है। उन्होंने  शहर के लोगों से  अधिक से अधिक संख्या में फीड बैक देने को कहा है। फीड बैक 31 मार्च तक चलेगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी/नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने फीडबैक की जानकारी देते हुए बताया कि फीडबैक के दौरान दस प्रश्नों के उत्तर दिये जाने है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फीडबैक के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सिटीजन फीडबैक सर्च करना है। वहां https://sbmurban.org/feedback लिंक पर क्लिक कर अपना फीडबैक दिया जा सकता हैं। लिंक पर जाकर शुरु करते ही सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और अपनी भाषा चुनने के बाद राज्य, जिला, शहर और स्थान का नाम, स्थानीय निवासी हैं या नहीं, लिंग और आयु फीड करेंगे। 
इसके बाद आपसे दस प्रश्नों के उत्तर पूछे जायेंगे। पहला प्रश्न होगा, क्या कोई व्यक्ति प्रतिदिन आपके घर/दुकान से कूड़ा उठाने आता है ? दूसरा, आप अपने आवासीय क्षेत्र की सफाई के लिए दिखाई देने वाले कचरे और नियमित झाडू लगाने के मामले में किस प्रकार रैंकिंग करेंगे। (इस प्रश्न में अनेक विकल्प मिलेंगे, जिनमें से किसी एक पर आपको चुनना है) तीसरा, आप अपने क्षेत्र के आसपास कितनी बार कचरे के डंप या कचरे के ढेर देखते हैं ? (इस प्रश्न में अनेक विकल्प मिलेंगे, जिनमें से किसी एक पर आपको चुनना है)। चौथा, क्या आपके घर में कम से कम सूखे और गील कचरे को अलग अलग किया जाता है? पांचवा क्या कचरा संग्रहणकर्ता कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग रखकर वाहन/रिक्शा में लोड करता है या सभी को एकसाथ मिला देता है?छठा प्रश्न होगा, आपको क्या लगता है स्थानीय अधिकारी सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजारों, पार्कों, उद्यानों या अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने में कितने प्रभावी है?सातवां, क्या आप अपने शहर में कचरा प्रबंधन के लिए रिडियूज़, रियूज़, रिसाइकिल (आरआरआर) केंद्रों के बारे में जानते हैं ? आठवां क्या आप जानते हैं कि आपके शहर में सीवरों और सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए केवल लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटरों को ही काम पर रखने की अनुमति है? नौवां, आप अपने क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव से कितना संतुष्ट है? और दसवें प्रश्न में पूछा जायेगा कि क्या आपने कभी लोकल अथॉरिटीज़ को सफाई से सम्बंधित किसी समस्या  (जैसे कचरे का ढेर, कूडे़दानों का ओवर फ्लो होना, सफाई का अभाव) की रिपोर्ट की है। और इसका समाधान कैसे किया गया था ? इन सब प्रश्नों का उत्तर देने के बाद ओटीपी डालकर सम्मिट करना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिकेट मे नाम रोशन कर रही क्रिकेट कोच भावना तोमर और क्रिकेट खिलाड़ी वर्णिका