Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से जिला विद्यालय निरीक्षक को कराया अवगत

 शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से जिला विद्यालय निरीक्षक को कराया अवगत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिल एक ज्ञापन सौंपा

शिक्षको ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पुरानी पेंशन में आए शिक्षकों के लेजर बनाए जाने तथा जी0 पी0 एफ0लेज़र को चेक कर कर लेखा पर्ची जारी किए जाने, 2 दिन के चिकित्सा अवकाश के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने, वित्त विहीन विद्यालयों के में कार्यरत अध्यापकों की सूची जारी किये जाने तथा माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन की मांग की गयी, मूल्यांकन करने वाले शिक्षको को जलपान भत्ता आदि को भी अपने मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर को दिया जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण करने काआश्वासन दिया। पदाधिकारीयों ने Dios को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में निराकरण नहीं होता 10 अप्रैल को जिला विद्यालय कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान व प्रदेश मंत्री डॉ युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पुंडीर जिला मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष सतीश कुमार बागला, नगर अध्यक्ष संदीप चौधरी, उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह यादव संगठन मंत्री सुरेंद्रपाल, कर्मवीर गुप्ता, दशरथ सिंह, शादाब हसन श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती सबीहा नाज, श्रीमती अनीता रानी शिवकुमार राठौर मंडलीय मंत्री आदि,मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम ने की 64 करोड़ 31 लाख की रिकॉर्ड टैक्स वसूली