गरीबों के मसीहा बनकर उभरे -डॉक्टर शादाब अंसारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मोहल्ला नई बस्ती चकरौता रोड पर सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर शादाब अंसारी के द्वारा समाजवादी PDA बैठक का आयोजन किया गया
सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर शादाब अंसारी ने जनता को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया और अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कर 2027 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया इस मौके पर 50 गरीब व विधवा महिलाओं को समाजवादी राशन किट का वितरण डाँ शादाब अंसारी द्वारा किया गया डाँ शादाब अंसारी ने कहा कि अल्लाह का बड़ा करम है मुझे यह अवसर मिला है कि मैं गरीब और अनाथ अंसारी समुदाय की लड़कियों की शादी के लिए दिए गए बर्तन और रसोई के सामान वितरित करने में मदद कर सकूँ।सपा के प्रदेश सचिव इसरार चौधरी ने जनता से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया, सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव सुरैया खान वरिष्ठ समाजसेवी सलीम अंसारी ने डॉक्टर शादाब अंसारी जी का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नौशाद सिद्दीकी, अजीम मलिक, सरफराज पहलवान, अदनान पहलवान, शायान मलिक,बहार मलिक, परवेज मलिक, नौशाद अंसारी आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ