जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चीनी मिल नानौता की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न
चीनी मिल ननौता की प्रबंध समिति द्वारा लिए गए निर्णयों से अन्नदाताओं को होगा लाभ तथा जनपद को होगी प्रगति-मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में चीनी मिल नानौता की प्रबन्ध समिति की प्रथम बैठक आहूत की गयी।
बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार विमर्श उपरान्त गन्ना कृषकों के द्वारा मिल में लाये जा रहे वाहनों के आवागमन में हो रहीं असुविधा के दृष्टिगत केन यार्ड की दो ट्राली लेन तथा एक हिच बोगी लेन की आर०सी०सी० रोड का निर्माण, कॉटा संख्या 1 व 2 के मध्य आर०सी०सी० फर्श का निर्माण कार्य के साथ-साथ चीनी गोदाम सं० 11 से ब्वायलर न० 4 व 5 हेतु बने ऐश पौड तक आर०सी०सी० सडक का निर्माण कार्य जिससे किसानों को लाभ होगा। मिल की चीनी भण्डारण क्षमता में वृद्धि हेतु एक 1.00 लाख कुन्तल क्षमता के चीनी गोदाम के निर्माण कार्य पर सहमति बनी।इस अवसर पर उप-सभापति श्री रविन्द्र सिंह पुण्डीर, सचिव एवं प्रधान प्रबन्धक श्री जयप्रकाश, संचालक श्री राजपाल सिंह, श्री विनोद कुमार, श्रीमती सुमन, श्री अरविन्द्र कुमार, श्री नवाब सिंह, श्री अरूण कुमार, श्री संजयवीर राणा, श्री दल सिंह, श्री प्रदीप राणा एवं श्री जयपाल सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ