Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से देवबंद क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निस्तारण की रखी मांग

  पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से देवबंद क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निस्तारण की रखी मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-भाजपा की पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। पूर्व विधायक ने उनके समक्ष देवबंद क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि देवबंद में परिवहन निगम का बस स्टैंड बदहाल है। इस पर यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पाती है। बसों को स्टैंड के अंदर ले जाने के बजाए चालक बसें खड़ी करके सवारियों को उतारते व चढ़ाते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। कहा कि देवबंद ऐतिहासिक नगर है यहां रोडवेज डिपो की स्थापना होनी चाहिए। यह भी बताया कि जनपद की बजाज शुगर मिल गांगनौल गन्ना भुगतान में फिसड्डी है। मिल पर किसानों का बड़ा बकाया है। बकाया नहीं मिलने से किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। किसानों को उनका बकाया दिलाने के साथ ही बकाया वाली मिलों पर कार्रवाई की जाए। पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री से देवबंद के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में विज्ञान की कक्षाओं का संचालन आरंभ कराने की भी मांग रखी। पूर्व विधायक ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूपी की स्पीड और स्किल बनाएगी नम्बर वन अर्थव्यवस्था  श्री योगी आदित्यनाथ