शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता, समाज व राष्ट्र व शिष्यों को सदैव इसकी आवश्यकता होती है-अनिरुद्ध
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जनपद में सेवानिवृत हो रहे माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का विदाई समारोह बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्यअतिथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता, समाज व राष्ट्र को और उसके शिष्यों को सदैव इसकी आवश्यकता होती है। सेवानिवृत होने वाले शिक्षक संगठन के सजग प्रहरी रहे हैं, इन्होंने शिक्षक हितों की सदैव लड़ाई लड़ी है विद्यालय में इन्होंने विद्यार्थियों को एक कुशल नागरिक बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । महामंत्री ने कहा की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चेतनारायण सिंह पूर्व विधायक और संरक्षक विधान परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री राज बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व में शिक्षकों ने जनपद, मंडल और शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर विशाल धरना देकर अपनी मांगो के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। संघर्ष के इसी क्रम में दो-तीन दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर अपने मांगों को लेकर संघर्ष किया। आगामी 15 ,16 और 17 अप्रैल को बरेली में प्रांतीय सम्मेलन में सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतनमान में सम्मानजनक वेतन व पेंशन, तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं का विनियमितिकरण, चिकित्सीय सुविधा आदि मांगों के लिए संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी और मांगे पूरी होने तक सतत संघर्ष चलता रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान ने कहा कि साथियों समाज में अपने गौरवपूर्ण अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर इन भ्रष्टाचारियों और शिक्षक विरोधियों को मुंहतोड जवाब देने के लिए संघ को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है जहां अन्य राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चिकित्सीय भत्ता प्रदान कर रही है हम शिक्षकों को कोई चिकित्सीय सुबिधा प्राप्त नहीं है। यह सरकार की दोहरी व्यवस्था हम अब किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने सेवा निवृत शिक्षकों को बधाई देते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान, स्वराज पाल दोहुड्डू, राजवीर सिंह यादव, शिव कुमार राठौर, धर्मपाल सिंह, रकम सिंह, राजेंद्र सिंह राठौड़, अनीता रानी, अंजू गुप्ता, संदीप कुमार, अनिल, दशरथ, आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ