Ticker

6/recent/ticker-posts

शत प्रतिशत टैक्स वसूली के लिए निगम में टैक्स विभाग की छुट्टिया निरस्त

 शत प्रतिशत टैक्स वसूली के लिए निगम में टैक्स विभाग की छुट्टिया निरस्त

टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए अपर नगरायुक्त ने जारी किये आदेश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने राजस्व विभाग के सभी राजस्व निरीक्षकों, लिपिकों, कर संग्रह कर्ताओं, व अन्य स्टाफ की मार्च माह की समस्त छुट्टियां निरस्त कर दी है। केवल होली पर्व पर 13 व 14 मार्च का अवकाश ही मिल सकेगा। होली को छोड़कर बाकि अवकाश के दिनों में नगर निगम स्थित कैश काउंटर भी हर रोज की तरह खुला रहेगा।

अपर नगरायुक्त राजेश यादव की ओर से राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों एवं राजस्व निरीक्षकों, लिपिकों, टीसी व टैक्स विभाग से सम्बद्ध कम्पयूटर ऑपरेटरों आदि को जारी किये गए पत्र के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है तथा टैक्स की वसूली बहुत कम हुई है। अत रविवार 8 मार्च से प्रत्येक दिन उक्त कर्मचारी प्रातः साढे़ आठ से नौ बजे के बीच कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। पत्र में कहा गया है कि होली के अवकाश 13 व 14 मार्च को छोड़कर समस्त अवकाश निरस्त कर दिये गए है। राजस्व निरीक्षकों, लिपिकों, टीसी आदि समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कार्यालय पहुंचकर शत प्रतिशत टैक्स वसूली के लिए कार्ययोजना तैयार करें और अपने-अपने क्षेत्र में वसूली अभियान चलाते हुए टैक्स वसूली करें। सभी को शाम पांच बजे कार्यालय पहुंचकर कर अधीक्षक को रिपोर्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गयी है कि यदि इस कार्य में कोई लापरवाही बरती गयी तो उसके लिए सख्त कार्रवाई की जायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ओपन स्टेट आमंत्रण महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन