पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौधरी के निवास पर हुआ होली मिलन व रोज़े के बाद मुसलमानों के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि त्यौहार एकता प्रेम और शांति का संदेश देते हैं और यही हमारी परंपरा भी है।
पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौधरी के निवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।कार्यक्रम दिन से ही चल रहा था लेकिन रोज़ेदार मुस्लिम भाइयों के लिए रोज़ा अफ्तार के बाद व्यवस्था की गई।मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुँच कर साबित कर दिया कि प्यार का बदला सिर्फ़ प्यार है और चौधरी परिवार की पकड़ आज भी मज़बूत है।सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि होली उल्लास और प्रेम का त्यौहार है रूठों हुओं को मनाने का त्यौहार है।प्रदीप चौधरी ने कहा त्यौहार प्रेम एकता और शांति का संदेश देते हैं।हमें एक दूसरे के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि हर परिवार हमारा है और हम हर परिवार के हैं।शुभम चौधरी ने कहा कि होली मिलन ईद मिलन दीवाली मिलन जैसे कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है और एक दूसरे को समझने का मौक़ा मिलता है।गोचर महाविद्यालय के अध्यक्ष देवराज चौधरी व हिन्दू मुस्लिम युवा एकता समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद सैफ़ी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें मिलजुल कर एकजुट रहने की सीख देती है।हमें अपने धर्म के साथ साथ अन्य सभी धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए।इस दौरान प्रमोद कौशिक, दिग्विजय चौधरी उर्फ भोला,हाजी आफ़ताब,चौधरी साहब सिंह,संदीप सैनी,नफ़ीस सैफ़ी,हाजी इमरान मलिक,हाजी फैज़ान मलिक,तौफ़ीक़ उमर, अकरम राय,नसीम अहमद, हाजी मंसूर,तय्यब मंसूरी,जसबीर सिंह,अहसान मलिक,मलिक परवाना, मास्टर हुसैन अहमद,अमन मलिक, अम्बर मलिक,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ