Ticker

6/recent/ticker-posts

एक पशु डेरी पर दस हजार जुर्माना, एक से किये दो पशु जब्त

 एक पशु डेरी पर दस हजार जुर्माना, एक से किये दो पशु जब्त 

निगम ने डेरियों के निरीक्षण के दौरान दो पशु डेरियो पर की कार्रवाई

रिपोर्ट  अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने आज डेरा इलाहीपुरा में एक पशु डेरी द्वारा गंदगी फैलाने पर दस हजार रुपये जुर्माना किया गया। जबकि एक पशु डेरी से दो पशु जब्त कर गौशाला भेजे गए। निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी द्वारा डेरी निरीक्षण अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गयी।

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शहर में डेरियों के निरीक्षण का अभियान चलाया। करीब एक दर्जन डेरियों के निरीक्षण के दौरान डेरा इलाहीपुरा में एक पशु डेरी द्वारा गोबर फैलाकर गंदगी की गयी थी। इस पर निगम अधिकारियों ने पशु डेरी से दस हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।  डॉ. मिश्रा ने बताया कि एक अन्य डेरी द्वारा भी गोबर बहाने तथा रास्ते में गोबर फैलाकर गंदगी करने पर डेरी से दो पशु जब्त कर गौशाला भेजे गए। नवादा रोड स्थित वेदविहार में पशु पालकों को सड़क पर पशुओं को न छोड़ने की चेतावनी दी गयी। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी पशु पालक सड़कों पर पशुओं को घुमाता हुआ पाया गया तो उसके पशुओं को जब्त कर लिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षक संकुल बैठक एवं सेवानिर्वित अध्यापक सम्मान का आयोजन