माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से चार दिवसीय साइकिल यात्रा का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- भारत सरकार के अभियान फिट इंडिया के अंतर्गत माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा जनपद सहारनपुर के 150 किमी लम्बे सांस्कृतिक पथ पर आयोजित होगी। इस यात्रा में विभिन्न कॉलेजों के 50 से अधिक विद्यार्थी साइकिल के द्वारा चार दिन (20 से 23 मार्च 2025) तक जनपद सहारनपुर के अनेक सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे व सांस्कृतिक स्थलों से स्वयं परिचित होंगे बल्कि समाज में सांस्कृतिक स्थलों के प्रति जन जागरूकता का प्रसार भी कर सकेंगे।
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से विधिवत रूप से साइकिल यात्रा का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ सहारनपुर के अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग को माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने पटका पहनाकर तथा महाराज सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साइकिल यात्रा इंचार्ज डॉ रीता बोरा ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई को फूल गुलदस्ता देकर कर स्वागत किया। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई ने उम्मीद जताई की पूरे प्रदेश में हमारी यह साइकिल रैली सर्वप्रथम रहेगी। साइकिल यात्रा के प्रथम दिवस विद्यार्थियों ने श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, बाबा लाल दास का बाड़ा, प्राचीन पांवधोई नदी, स्वतंत्रता संग्राम स्थल फुलवारी आश्रम और गांव सौराना स्थित बाबा बंसी वाले के आश्रम के दर्शन किए। यात्रा के सांस्कृतिक पथ प्रदर्शक राजीव उपाध्याय ‘‘यायावर’’ ने इन स्थलों के इतिहास और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से समझाया। मराठा कालीन भूतेश्वर मंदिर के विषय में मुकेश गोयल, शिवधाम मंदिर के विषय में राजीव गुप्ता ने जानकारी दी। विचार गोष्ठी का आयोजन मुन्नालाल गर्ल्स कॉलेज में किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर रीता बोरा, प्रोफेसर चंद्रशेखर, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, डॉक्टर हरवीर सिंह, चौधरी डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर प्रवीण कादियान, प्रोफेसर मनीष सैनी, प्रोफेसर गुंजन त्रिपाठी, प्रेम सिंह तोमर, सुनील कुमार, आचार्य भीम, दीवान सिंह, निधि सैनी यश पुंडीर, मनीष कुमार, अनुज कुमार, वासु गर्ग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ