Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में आयी सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण

 जनसुनवाई में आयी सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण

अतिक्रमण हटाने के लिए स्थलीय निरीक्षण के दिए निर्देश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अपर नगरायुक्त राजेश यादव द्वारा जनसुनवाई में आयी सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। जबकि अतिक्रमण सम्बंधी दो तथा अवैध पशु डेरियों सम्बंधी शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में आज कुल सात शिकायतें प्राप्त हुई थी।

मानकमऊ वार्ड संख्या 26 निवासी ओमप्रकाश ने सरकारी स्कूल रविदास मंदिर के निकट नालियों की साफ सफाई कराने, वार्ड 33 द्वारिकापुरी निवासी अमित कुमार ने द्वारिकापुरी में गली नंबर पांच में नाली की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 30 सम्राट विक्रम कॉलोनी निवासी राधेश्याम ने गली संख्या आठ में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेजकर तत्काल सफाई कराते हुए शिकायतों का निस्तारण करा दिया। इसके अलावा वार्ड संख्या 27 दानिश कॉलोनी निवासी शादाब ने कॉलोनी में खाली पडे़ प्लाट की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।वार्ड संख्या 49 चिलकाना रोड निवासी अंकुर ने पुराना बस स्टैंण्ड आली मस्जिद के सामने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने तथा वार्ड संख्या 27 शॉलीमार गार्डन निवासी भारत भूषण त्यागी ने कॉलोनी में मित्तल नर्सरी के निकट से अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड संख्या 25 वेदविहार कॉलोनी की मोनिका शर्मा ने कॉलोनी में चल रही अवैध पशु डेरियों को बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अपर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को अवैध रुप से चल रही डेरियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खुद हासिल किया सफलता का मुकाम - सहायक प्रशिक्षिका अरुणा बनी उप क्रीडाधिकारी