Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़कों का निर्माण शहर के विकास का प्रतीक- महापौर

 सड़कों का निर्माण शहर के विकास का प्रतीक- महापौर

 वार्ड 39 इंदिरा कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने नगर विधायक राजीव गुंबर के साथ आज वार्ड 39 इंदिरा कॉलोनी में निर्मित होने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का सड़क पर गंेती मारकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। नगर निगम निधि से बनने वाली इस सड़क पर करीब 14 लाख रुपये की लागत आयेगी।

नगर निगम निधि से बनायी जाने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य के शुभारंभ से पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस सड़क निर्माण से लागों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर में सड़कों का निरंतर निर्माण शहर के विकास का प्रतीक है। महापौर ने कहा कि सहारनपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन और नगर विकास विभाग के सहयोग से नगर निगम लगातार शहर में विकास कार्य करा रहा है।नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि सहारनपुर को एक आदर्श शहर बनाने के लिए लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। सड़कों की तरह ही शहर में नाले नालियों का निर्माण कराने के अलावा पंपों का निर्माण भी कराया गया है। इस अवसर पर पार्षद राज कुमार शर्मा, योगाचार्य अनिता के अलावा क्षेत्र के सत्येंद्र सैन, शिव मंगल, गौतम सैनी सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में धूमधाम से मनाई गई होली