शक्ति महिला मंडल ने किया सुंदर रसीले माता का भजन
रिपोर्ट रवि बक्शी
सहारनपुर-सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज शाम शक्ति महिला मंडल की ओर से चैत्र नवरात्रि को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
नव रात्रे के दुसरे दिन महिलाओं ने ढोलक की थाप पर एक से बढ़कर एक सुंदर रसीले भजन गाकर मंदिर को भक्तिमय बना दिया ।इस दौरान माता के जयकारे गुंजते रहे । शक्ति महिला मंडल की कोषअध्यक्ष सुमन पटपटिया ने बताया की हमारी संस्था हर वर्ष नवरात्रि पर भजन कीर्तन करके माता को प्रसन्न कर सभी की खुशहाली की कामना करती है। इस शुभ अवसर पर श्रीमती पूनम दत्ता, कविता राणा, रीमा सेठ,कीर्ति चुग,सुनीता भगत, रीटा बुधिराजा, ईशा अरोड़ा, ललिता दत्ता, मधु चानना, स्नेह, कमलेश, प्रवीण दुग्गल, पूनम अरोड़ा, ममता मदान, विधा अरोड़ा आदि उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ