हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन का तीन दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव डॉ मनोज कुमार सिंधी जी के नेतृत्व में वर्धमान अकैडमी चिलकाना रोड पर तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन किया गया तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन माँ सरस्वती वंदना और ध्वजारोहण से किया गया। सर्वप्रथम माँ शारदे की प्रतिमा पर विद्यालय के मेनेजर श्री मनीष जैन जी, प्रधाचार्य श्रीमती पारूल जैन जी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड सहारनपुर सचिव मौ. मुस्तकीम अंसारी ने दीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के मेनेजर मनीष जैन जी ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण किया इसके बाद सब ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड का गीत गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए मनीष जैन जी ने कहा कि तीन दिवसीय इस स्काउट गाइड शिविर में निश्चित रूप से आप सभी को न सिर्फ अनुशासन बल्कि बहुत सी ऐसी सीख मिलेगी जिससे की संपूर्ण जीवन में आप उसका प्रयोग करके अपने आदर्श जीवन को चमका सकते हैं। मौ. मुस्तकीम अंसारी ने उसके बाद सुचारू रूप से संपूर्ण छात्र-छात्राओं को अलग-अलग दलों में बनाकर शिविर का पहला दिन का कार्य प्रारंभ किया। शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्काउटिंग और गाइडिंग कौशल, टीम वर्क, नेतृत्व विकास और सामाजिक सेवा शामिल हैं।यह शिविर स्काउट और गाइड के सदस्यों को अपने कौशल विकसित करने, नए दोस्त बनाने और समाज के लिए योगदान करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।प्रशिक्षण शिविर में सहारनपुर गाइड कमिश्नर नोरीन जहां स्काउट मास्टर विष्णु चाहर अनन्या कटारिया अक्षत वालिया अब्दुल रहमान फैसल अंसारी जोया गौर आदि समस्त स्टाफ सम्मिलित रहे
0 टिप्पणियाँ