मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाला युवक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमररो हुआ कैद
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-मोहल्ला जनकपुरी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार की रात्रि चोरी का प्रयास किया गया। चोर ने वहां रखी कीमती मूर्तियों को चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रात के समय एक चोर भीतर घुसा और मूर्तियों के शोकेस को खोलने की कोशिश करने लगा। काफी देर प्रयास के बाद भी जब वे इसमें सफल नहीं हुआ तो खाली हाथ वापस चला गया। चोरी के प्रयास की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सवेरे मंदिर खुलने पर किसी के भीतर घुसने का आभास हुआ को कैमरों की फुटेज देखी गई। जिसके बाद मंदिर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। कुछ देर बाद भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता भी मंदिर पहुंचे और उच्चाधिकारियों की घटना की जानकारी। घटना को लेकर हिंदू समाज ने रोष जताया है। उन्होंने शीघ्र आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ