Ticker

6/recent/ticker-posts

त्यौहार कोई भी हो उसे मिलजुल कर मनाएं ताकि आपसी एकता व सौहार्द से क्षेत्र का नाम ऊंचा हो-राज्य मंत्री जसवंत सैनी

 रिपोर्ट अमन मलिक

त्यौहार कोई भी हो उसे मिलजुल कर मनाएं ताकि आपसी एकता व सौहार्द से क्षेत्र का नाम ऊंचा हो-राज्य मंत्री जसवंत सैनी

रामपुर मनिहारान- राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि होली मिलन समाज को एकजुट रहने का संदेश देता है और त्यौहार कोई भी हो उसे मिलजुल कर मनाएं ताकि आपसी एकता व सौहार्द से क्षेत्र का नाम ऊंचा हो। 

सोमवार को शिवपुरी में श्री राम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप मित्तल के आवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि त्यौहार कोई भी हो यदि उसे सभी मिलजुल कर मनाते हैं तो उसका आनंद कई गुना बढ़ जाता है और इसका संदेश भी काफी दूर तक जाता है जिससे हमारा व हमारे क्षेत्र का नाम ऊंचा होता है। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने सभी लोगों को मानव सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। चौधरी हरी सिंह कन्या महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ विक्रम सिंह प्रधान व जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर सचिन पँवार उमरी ने भी होली पर की सभी को शुभकामनाएं दी। श्री राम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप मित्तल ने सभी का स्वागत किया और कहा कि  रंगों के त्योहार होली को मिलजुल कर मना कर ऐतिहासिक बनाएं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य मनोज शर्मा बॉबी,श्यामलाल, पदम सिंह सैनी एडवोकेट, विजय शर्मा, सागर प्रजापति, हरिओम शर्मा, नीरज कपिल, गौरव मित्तल , अवि मित्तल आदि काफी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिकेट मे नाम रोशन कर रही क्रिकेट कोच भावना तोमर और क्रिकेट खिलाड़ी वर्णिका