Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने ईदगाह व जामा मस्जिद क्षेत्र में लिया तैयारियों का जायजा

 नगरायुक्त ने ईदगाह व जामा मस्जिद क्षेत्र में लिया तैयारियों का जायजा

 साफ-सफाई व चूना, एंटी लार्वा आदि छिड़काव के दिए निर्देश 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने आज सुबह ईद उल फितर पर नगर निगम की तैयारियों के दृष्टिगत अम्बाला रोड स्थित ईदगाह व जामा मस्जिद क्षेत्रों के अलावा शहर के अनेक प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

नगरायुक्त संजय चौहान ने वार्ड 07 के अम्बाला रोड स्थित ईदगाह पर साफ-सफाई व स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गए कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से स्मार्ट सिटी के कार्य पूरा कराने के साथ ही निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर ले कहीं फुटपाथ पर कोई केबिल की तार या टायल आदि न पड़ी रह जाए। उन्होंने ईदगाह के अलावा ईदगाह के तीनों तरफ मार्गाे पर नालियों व सड़कों की पूरी तरह साफ सफाई रखने और चूना व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सड़कों पर कहीं कोई गड्ढ़ा हो तो उसे भी ठीक कराएं।
नगरायुक्त ने चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद के अलावा अम्बाला रोड, घण्टाघर, नेहरु मार्किट, चौकी सराय, शहीद गंज, बाजार मोरगंज, चिलकाना रोड, मण्डी समिति रोड आदि मार्गो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नालियों से निकाली गयी शिल्ट सहित समय से कूड़ा उठान करने, चूना, एंटीलार्वा और फागिंग कराने के साथ ही विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने जामा मस्जिद के सामने सड़क के गड्ढे ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी नालियों की सफाई पोकलेन से कराने और हर रोज रोस्टर अनुसार उसका पूरा विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को पशुओं को नियंत्रित रखने के लिए निगम के काउ कैचर/डॉग स्कवॉड को सक्रिय रखने के खास निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्यंुजय, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीन शाह, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन