Ticker

6/recent/ticker-posts

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाली स्वाभिमान यात्रा

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाली स्वाभिमान यात्रा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- शिक्षा चिकित्सा रोजगार के लिए भीम आर्मी ने रविदास छात्रावास से कलेक्ट्रेट तक भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सनी गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने स्वाभिमान यात्रा निकाली  गयी
जिला अध्यक्ष सनी गौतम ने कहा कि स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जन्मोत्सव पर जिला सहारनपुर के समस्त ग्रामीण, शहर में अनुमति प्रदान किये जाने हेतु व शिक्षा चिकित्सा रोजगार के सम्बंध में निकाली गयी। पी.जी.आई. पिलखनी का नाम पुनः बदलने व एम्स जैसी बेहतर सुविधायें एवं एस.बी.डी. हॉस्पिटल में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु संगठन मजबूती से लड़ाई लडेगा एवं संघर्षरत रहेगा। जिला प्रवक्ता सागर गौतम ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 08 वर्षो से छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा रखी है शिक्षण संस्थानो में लगातार फीस वृद्धि हो रही है जाति के नाम पर आये दिन दलित छात्रा/छात्राओ को निशाना बनाकर उनका उत्पीडन किया जा रहा है। सरकारी स्कूलो की हालत बद से बदतर होती जा रही है। भारत के अन्दर एक समान शिक्षा प्रणाली लागू हो व बढती बेरोजगारी पर रोक लगे ।बेहट विधान सभा अध्यक्ष सागर रावण, संदीप कालियान, अभिषेक जंधेडी, सचिन अंकित कुमार, प्रदीप गौतम, ललनीश कुमार, भीम सैन, अनिकेत गौतम एड सुमित कुमार व अन्य सभी साथी मौजूद रहें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खनन से भरे डम्परो का रूट बदलवाने को लेकर पार्षद पति ने दिया जिला अधिकारी को शिकायती पत्र