थाना निरीक्षक का स्थानांतरण होने पर विदाई देकर नवागंतुक निरीक्षक का किया स्वागत
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-थाना नागल परिसर में थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का बेहट थाने में स्थानांतरण होने पर विदाई तथा नवागंतुक निरीक्षक रमेश चंद्र का स्वागत किया गया।
अपने विदाई समारोह में बोलते हुए इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध ने कहा कि सरकारी नौकरी में ट्रांसफर होना एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना होता है। लेकिन नागल क्षेत्र में लंबा समय गुजारने पर क्षेत्र की जनता के वह ऋणी है जिसको वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने की बात कही। पुलिस लाइन सहारनपुर से स्थानांतरण होकर आए नवागंतुक निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रख घटनाओं को रोकना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने अपने आसपास होने वाली अवांछनीय गतियों पर नजर रख पुलिस को सूचित करने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध को फूलमालाओं से लाद बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और गिफ्ट आदि देकर विदाई दी गई साथ ही नवागंतुक निरीक्षक का फूलमालाओं से लादकर और बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर व शिक्षाविद हेमंत अरोड़ा द्वारा उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर पत्रकार एसडी गौतम के नेतृत्व में समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, प्रधान राकेश पहलवान, सोनू सैनी सुदर्शन व उमर ज्वेलर्स द्वारा स्थानांतरित इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक सतपाल भाटी, समाजसेवी रजनीश नौसरान, बिरमपाल प्रधान, शिवम प्रधान, अनमोल अरोड़ा, अमित कुमार, पत्रकार अनुज स्वामी, पत्रकार ओपी जैन, पत्रकार राजकुमार शर्मा, पत्रकार शाहनवाज मलिक, पत्रकार गुलफाम अली, ललित शर्मा, गांगनौली चौकी प्रभारी सुभाष सिंह, सीडकी चौकी इंचार्ज विपिन मलिक, एसआई बीरबल सिंह, एसआई महेश निगम, एसआई महावीर, एसआई राजाराम, एसआई बनवारी, एसआई सचिन त्यागी, एचएम योगेंद्र सिंह, सन्नी तोमर व फ़सीह अकरम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ