बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया बसपा संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर काशीराम का 91वां जन्मदिन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मेहरबान आलम प्रमुख, अम्बाला रोड पर वेंकट हाल में 15 मार्च को बसपा संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर काशीराम का 91वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर मेरठ, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर रणधीर बेनीवाल, तीनों जिलों के जिलाध्यक्ष कुलदीप बालियान, अवसर पर डा० मेघराज सिंह, पूर्व एम०एल०सी०, डा० कमल राज सिंह, मुख्य कोर्डिनेटर, पर जिलाध्यक्ष नवनिर्वाचित जगपाल सिंह, नानौता का भी भव्य स्वागत किया गया।
इस सरफराज राईन, मंत्री गौतम, मुजफ्फरनगर, कोर्डिनेटर अनिल पप्पू, आशीर्वाद आर्य, चौ० अजब सिंह, फिरोज सहगल, प्रभारी एस० आलम, विनोद गौतम आदि नेताओं ने कांशीराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मान्यवर डा० भीमराव अम्बेडकर के अधूरे सपने पूरे किये, दिन-रात अपने समाज को व सर्वसमाज को जगाया। मान्यवर का नारा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, रोजगार बढ़ाओ, आगे चलों मान्यवर कांशीराम ने कशमीर से कन्या कुमारी तक साईकिल चलाकर लोगों को जगाया और पहली बार उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनायी, जिसकी मुख्यमंत्री बहन मायावती बनी। मान्यवर के पास बैंक में कोई पैसा नहीं था और न ही कोई जमीन थी, पूरा जीवन समाज के लिए लगा दिया। मान्यवर के अधूरे सपने बसपा सुप्रीमों बहन कु० मायावती दिन-रात संगठन को मजबूत करने पर लगी हुई है। आदरणीय बहन कु० मायावती उ०प्र० की चार-चार बार कर्मठ झूझारू मुख्यमंत्री रही। आज मान्यवर कांशीराम के जन्मदिन पर नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 2027 में बहन कु० मायावती संगठनों को मजबूत करके संगठन के बलबूते पर 5वीं बार बहन कु0 मायावती को उ०प्र० की मुख्यमंत्री बनायेंगे। उक्त नेताओं ने कहा कि बहन जी की सरकार के दौरान कार्यो को घर-घर पहुंचाने का कार्य करें। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा कि बहन जी ने मुझे जिन आशाओं से जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसमें खरा उतरूंगा और समाज के लोगों को साथ लेकर चलूगा । इस पर प्रभारी जनेश्वर प्रसाद ने जगपाल सिंह का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर निम्न नेता मौजूद थे। कोर्डिनेटर अनिल पप्पू पार्षद, वसीम अहमद, नजम कुरैशी, अरमान आलम, नरेश कार्य नृतकी, विधानसभा अध्यक्ष अनिल धारिया, मौ० आसिफ अध्यक्ष आदि नेता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ