Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षदों ने पणजी से लौटकर अनुभव साझा किये

 पार्षदों ने पणजी से लौटकर अनुभव साझा किये

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- शैक्षिक टूर पर पणजी नगर निगम गये पार्षद दल ने लौटने के बाद आज निगम बोर्ड बैठक में अपने अनुभव साझा करते हुए सहारनपुर नगर निगम के विकास कार्यो की सराहना की।

पार्षद व उपसभापति मुकेश गक्खड़ ने शैक्षिक अध्ययन के लिए टूर भेजे जाने की परिपाटी शुरु करने के लिए महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। गक्खड़ ने बताया कि वहां डोर टू डोर कूडा कलेक्शन शतप्रतिशत है। पार्षद अभिषेक अरोड़ा ने कहा कि हम पणजी से सौ कदम आगे हैं। लेकिन वहां के महापौर व नगरायुक्त तथा पार्षदों का व्यवहार हमारे प्रति बहुत सम्मान जनक रहा। वहां जनता स्वच्छता के प्रति बहुत जागरुक और निगम को स्वयं काफी सहयोग देती है। पार्षद दल ने पणजी निगम की ओर से भेंट किया सम्मान चिह्न महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान को भेंट किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शक्ति महिला मंडल ने किया सुंदर रसीले माता का भजन