Ticker

6/recent/ticker-posts

आगामी त्यौहारों को लेकर थाना देवबंद परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

आगामी  त्यौहारों को लेकर थाना देवबंद परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

उपजिलाधिकारी युवराज सिंह ने ईद उल फितर और राम नवमी को आपसी भाईचारे और शातिपूर्वक मनाने की अपील

रिपोर्ट-समीर चौधरी

देवबंद- आगामी  त्यौहारों ईद उल फितर और राम नवमी को लेकर  थाना देवबंद परिसर में उपजिलाधिकारी युवराज सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति ईद का कमेटी के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया 

मीटिंग में उपजिलाधिकारी युवराज सिंह ने कहा कि देवबन्द ने मुकद्दस माहे रमजान को आखिरी जुमा ईदल फित्र और राम नवमी को आपसी भाईचारे और शातिपूर्वक मनाने की अपील की सी, ओ देवबन्द रामाकान्तु पाराशर ने कहा सरकार की गाइडलाइन को मध्देनज़र रखते हुए अलविदा जुमा और ईद की नमाज सड़को पर ना पढ़ें, तो वहीं नगरपालिका चेयरमैन बिपिन गर्ग ने कहा कि नगर में पूरे तौर पर 3 दिन तक लाईट पानी और सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा और नगर पालिका द्वारा ईदगाह रोड बनाया गया है और पानी निकासी की जो व्यवस्था की गई आइंदा उसको और बेहतर बनाया जाएगा, ईदगाह कमेटी के सदर ने लोगों से यह अपील की है कि नमाजे ईद के लिए ईदगाह से जल्द से जल्द पहुँचने का एहतमाम करें इस मौके शांति समिति अध्यक्ष असार मसूदी मौलाना शहजाद कासमी, सलीम कुरैशी, वाजिद,सभासद, डा असलम सभासद, शमीम प्रधान अजय गांधी, वजाहत अनवर, डॉ उस्मान मसूद रमजी वारिस अंसारी, बडी संख्या में लोग मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त