Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज के हर व्यक्ति को पार्टी की विचार धारा से जोड़ना पड़ेगा-बाबू मुनकाद अली

समाज के हर व्यक्ति को पार्टी की विचार धारा से जोड़ना पड़ेगा-बाबू मुनकाद अली 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पार्टी के द्वारा किये गए कार्य को जन जन तक पहुचना होगा ओर पुराने व नए कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ पार्टी पद से नवाजा जाएगा 

देहरादून रोड स्थित बहुजन समाज पार्टी के मण्डल कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्य सभा सांसद बाबू मुनकाद अली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के हर संगठन के हर व्यक्ति को गांव गांव जाकर पार्टी का गठन करना होगा, ओर हर समाज के हर व्यक्ति को पार्टी की विचार धारा से जोड़ना पड़ेगा । पार्टी के द्वारा किये गए कार्य को जन जन तक पहुचना होगा ओर पुराने व नए कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ पार्टी पद से नवाजा जाएगा  सगठन की समीक्षा करते हुए कुलदीप बालयान मुख्य मण्डल प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि सभी कार्यकर्ता 2027 की तैयारी में जुट जाएं और संगठन तेज गति देने का काम करे । समीक्षा बैठक में मण्डल प्रभारी सर्फाज राइन ,विनोद कुमार सहगल, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, रजनीश उजाला,तथा सभी  विधानसभा अध्यक्ष,विधानसभा प्रभारी, विधानसभा कमेटी, बी वी एफ ,बममसेफ,अजब सिंह मेहरबान मुखिया रविन्द्र गुज्जर ,सतीश   रजनीश बन्धु सुशील कुमार,अनिल धारिया काशिफ अली, प्रभारी एस आलम,लोढ़ी कुमार, शीतल कुमार, सुंदर  लाल वेदपाल गौतम , ,वेदप्रकाश, राहुल बोध,नरेश कुमार टीनू,संजय कुमार, मुकेश कुमार,डॉ, सुखबीर सिंह, एहतेशामराजू पाली , मोहकम सिंह,मनीष कंबोज,नय्यर अली  आदि ।सहित हजारों की संख्या में कार्यकताओ ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त