Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी यूपीआई बना निगम का हड़प रहा टैक्स

 फर्जी यूपीआई बना निगम का हड़प रहा टैक्स

निगम ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना साइबर पुलिस में कराया मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने थाना साइबर क्राइम को एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर से यूपीआई बनाकर टैक्स बकायेदारों को छूट का लालच देकर लोगों से अपने खाते में पैसा जमा करा रहा है। साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगायी हैं। 

कर अधीक्षक सुधीर शर्मा द्वारा थाना साइबर क्राइम पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि नगर निगम सहारनपुर का खाता संख्या 50032583414 इण्डियन बैंक में है और बैंक का आईएफसी कोड आईडीआईबी000एस 522 है। लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मो.नंबर 6262687227  द्वारा यूपीआई बनाकर और नगर निगम का फर्जी लोगो (चिह्न) प्रयोग कर टैक्स बकायादारों को सम्पत्ति कर में 20 प्रतिशत की छूट का लालच देते हुए अवैध तरीके से अपने खाते में धनराशि वसूल कर रहा है। जिसके कारण नगर निगम के सम्मानित करदाताओं को फर्जी रसीद मिल रही है, जो मान्य नहीं है। इससे नगर निगम को वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है।कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर और उसके यूपीआई से नगर निगम का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने करदाताओं को सचेत किया है कि वे निगम के इण्यिन बैंक के उक्त खाते में ही ऑन लाइन टैक्स जमा कराएं। उन्होंने बताया कि अब टैक्स में कोई छूट नहीं दी जा रही है, छूट का समय समाप्त हो चुका है। अतः करदाता किसी ऐसे व्यक्ति के झांसे में न आएं। यदि किसी तरह का कोई संशय हो तो वे अपने क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक या टीसी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि करदाताओं की सुविधा के लिए रविवार व ईद के दिन भी निगम का कैश काउण्टर खुलेगा। करदाता 31 मार्च तक निगम पहुंचकर अपना टैक्स जमा करा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शक्ति महिला मंडल ने किया सुंदर रसीले माता का भजन