दुकान पर बैठे बच्चे को चाकू से आतंकित कर गल्ले में रखी नक़दी लूट बदमाश हुए फ़रार
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-दो दुस्साहसी अज्ञात बदमाश दिन दहाड़े अति व्यस्त मार्ग पर एक दुकान पर बैठे बच्चे को चाकू से आतंकित कर गल्ले में रखी नक़दी लूट कर फ़रार हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने घटना की जानकारी ली और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
ईदगाह रोड स्थित असदिया दवाखाना के तारिक़ हसन अपने लगभग 12 वर्षीय बेटे मुज़ययन को दुकान पर बैठाकर बराबर में स्थित मदरसा असदिया में नमाज़ अदा करने गए थे।इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए और पहले बच्चे को टोपी दिखाने को कहा और अचानक चाकू निकाल कर आतंकित कर गल्ले में रखे हुए लगभग 4500 रुपये लूट कर फ़रार हो गए।अचानक हुई घटना से बच्चा दहशत में आ गया।नमाज़ पढ़कर बाहर आए तारिक़ हसन व अन्य लोगों ने घटना के बारे में सुना तो हतप्रभ रह गए।इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में जहाँ आसपास और सामने भी दुकानें हैं और बराबर की मस्जिद में सैंकड़ो लोग नमाज़ अदा कर रहे थे इसके बावजूद बदमाशों ने इतना दुस्साहस किया ये किसी चुनौती से कम नहीं है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने तत्काल एसआई देवेंद्र सिंह को पुलिस की टीम के साथ मौक़े पर भेज।एसआई देवेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी और आसपास के कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।उन्होंने शीघ्र ही घटना के खुलासे आश्वासन दिया है।
0 टिप्पणियाँ