अंतर्महाविद्यालयी रोवर-रेंजर समागम का आयोजन
सहारनपुर- महाराज सिंह कॉलेज सहारनपुर के प्रांगण में माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय,सहारनपुर के तत्वाधान में द्वितीय अंतर्महाविद्यालीय रोवर्स - रेंजर्स समागम किया गया !जिसमे बतोर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो विमला वाई जी, विशिष्ट अतिथि डॉ अजय कुमार, महापौर सहारनपुर, सम्मानित अतिथि एस एस एस त्रिपाठी,अध्यक्ष श्री रवि कुमार सिंघल जी, विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समन्वयक डॉ मुकेश चंद जी के द्वारा सभी स्थितियों का स्वागत किया गया । समापन समाहराहो में विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एवम रोवर रेंजर प्रभारी उपस्थित रहे ।
रोवर रेंजर द्वारा तंबू बनाना, टंट बनाना टावर बनाना,प्राथमिक चिकित्सा ,एकल रोल ,भाषण क्विज ,पोस्टर ,निबंध ,भाषण झाकी इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर प्रादेशिक संघटक कमिश्नर मयंक शर्मा डी ओ सी भारत भूषण सीनियर गाइड कमिश्नर रिहाना सुल्तान ट्रेनर उषा चौहान अनिल भारद्वाज अमित सैनी इत्यादि के निदेशन में सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराये गए । रोवर और रेंजर के समागम में डी ए वि कॉलेज मुजफ्फरनगर ने रोवर ओर रेंजर दोनों में ओवरऑल चैंपियनशिप (प्रथम स्थान)प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर स डी कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर रही तृतीय स्थान पर सी सी आर डी कॉलेज रहा । इस समागम में कुल विभिन महाविधलीयों की १३ टीमों ने प्रतिभाग किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की रोवर रेंजर प्रभारी डॉ दीपाचौहान द्वारा समागम की सम्पूर्ण व्यवस्था का निर्वहन किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ अनिल कुमार द्वारा सभी का आभार वियक्त किया ओर बच्चो को आशीर्वाद दिया । विजये टीम आने वाली २५ से २७ तारीक को राज्य स्तर पर अंतर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।
0 टिप्पणियाँ