ईद व होली को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
भावनाओं की कद्र कर मिलजुलकर मनाए त्यौहार- एसडीएम
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-आगामी दिनों में आने आने वाले ईद उल फितर व होली के त्यौहार को लेकर थाना नागल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विचार रखते हुए उपजिलाधिकारी देवबंद युवराज सिंह ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देते है जिन्हें जाति धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हुए आपसी सौहार्द बनाकर एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुलकर त्यौहार मनाने की बात कही। क्षेत्राधिकारी रविकांत पाराशर ने अभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि समाज के बीच खटास पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने सभी आगंतुकों से पुलिस का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान उपनिरीक्षक बीरबल सिंह, एसआई सचिन त्यागी, गांगनौली चौकी प्रभारी सुभाष सिंह, एचएम योगेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, सन्नी तोमर, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, प्रमोद प्रधान, मनोज प्रधान, संदीप कुमार प्रधान, राजकरण प्रधान, बिरमपाल प्रधान, बिल्लू प्रधान, शमीम अहमद प्रधान, नईम प्रधान, मूसा प्रधान, अख्लाक प्रधान, इसरार प्रधान, शिवकुमार, अजय प्रधान, सुंदरलाल प्रधान, करीमुद्दीन मिर्ज़ा, रविकुमार, इरफान पहलवान व शफीक अहमद समेत दोनों समुदाय से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ