Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री हनुमान चालीसा के पाठ से घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है-श्रीमती वीणा बजाज

श्री हनुमान चालीसा के पाठ से घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है-श्रीमती वीणा बजाज

रिपोर्ट रवि बक्शी

सहारनपुर -चंद्र नगर स्थित शिव मंदिर में ज्ञानदीप  समाज कल्याण  युवा संस्था द्वारा एक साथ सभी ने 3 बार श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ किया। पंडित  शिव कुमार के सानिध्य में पाठ संपन्न हुआ। 

इस पावन अवसर पर  मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा बजाज ने कहा हनुमान जी आठ  चिरंजीवियो में से एक माने जाते हैं ।श्री राम भक्त हनुमान थोड़ी सी पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं हनुमान जी की पूजा अराधना से भय दूर होता है और साथ ही सुख शांति लाभ की प्राप्ति होती है। विशिष्ट अतिथि सारंग सामाजिक व साँस्कृतिक संगठन के महासचिव समाज सेवी  रवि बक्शी ने  कहा श्री हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से व्यक्ति के हर विकार, राग, द्वेष ,पीड़ा आदि का समूल नाश होता है।  हनुमान जी के पाठ करने पर घर परिवार में सुख समृद्धि के साथ आरोग्य का वास होता है इनका पाठ करने से अशांत मन को भी शांति मिल सकती है।
इस अवसर संस्था द्वारा समाज में उल्लेखनिए योगदान के लिए गुलशन भाटिया ,गुलशन चितकारा ,वीणा बजाज ,प्रदीप  भटेजा को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। श्री हनुमान जी की आरती में मुख्य रूप से अशोक भाटिया,  विजय शर्मा, राम कुमार शर्मा, श्रीमती अल्पना तलवार ,योगेंद्र श्रीवास्तव,श्रीमती प्रतिभा वास्तव,निशा शर्मा, अशोक पोसवाल, राम सकल यादव, कविता भाटिया, हरीश भटेजा, डा. काशी राम इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महासचिव वेद प्रकाश पोपली ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टोल प्लाजा पर हुआ नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल का भव्य स्वागत