रेलवे ट्रैक किनारे ना जाएं आमजन -संजीव
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-होली पर्व को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी ने रेलवे ट्रैक के किनारे बसी कॉलोनियों में बैठक की। बैठक में त्योहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर अपील की गई।
जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि होली पर्व के चलते जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक किनारे बसे मोहल्ले इंद्रापुरी, पठानपुरा के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि होली और ईद का त्योहार भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखे कि कोई भी रेलवे ट्रैक के नजदीक न जाए। उन्होंने कहा कि घर के बड़े बच्चों को लेकर सजग रहे। ट्रैक के किनारे जाने से हादसे की आंशका रहती है। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जवान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ