आइडियल पब्लिक स्कूल और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- आइडियल पब्लिक स्कूल और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
मोहल्ला पठानपुरा स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, भाजपा नेता दीपकराज सिंघल, रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी कोमल सैनी ने मेधावी छात्रों को परीक्षा परिणाम दिए और पुरस्कृत किया। अरूण गुप्ता ने कहा कि बच्चों को गुरुजनों का सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। प्रबंधक मो. शाहनवाज ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की संभव नहीं है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराएं। इस मौके पर वरयाम खान, तरुण, मो. वाजिद, कफील, गुलजार आदि मौजूद रहे।बुधवार को ईदगाह रोड स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें स्कूल टॉपर रही कक्षा आठ की अरीबा कमाल, 11वीं की युसरा नजम और सानिया दिलशाद को मुस्लिम फंड के महाप्रबंधक सुहैल सिद्दीकी व सचिव मो. अनस सिद्दीकी ने विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि उच्च अंक प्राप्त करने वाली नूर सरफराज, अबरार सरफराज, हुमेरा शाहिद, बुशरा शाहिद, जाकिया एजाज, अफ्शा, अदीबा आदि को पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल सबा हसीब सिद्दीकी ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट हर साल बेहतर से बेहतर हो रहा है। इस वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। इस मौके पर जेबा नाहिद, जैनब सुम्बल, नजम उस्मानी, अदील सिद्दीकी, शमीम, साजिद हसन, साजदा, रुबीना शहजाद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ