रविवार व ईद को भी खुलेगा निगम का कैश काउण्टर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-टैक्स बकायादारों की सुविधा के लिए रविवार व ईद को भी नगर निगम का टैक्स विभाग व कैश काउण्टर हर रोज की तरह खोला जायेगा। नगरायुक्त संजय चौहान ने इस सम्बंध में निगम अधिकारियों को निर्देश दिए है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता ने बताया कि टैक्स बकायादारों को 31 मार्च तक टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए रविवार व ईद के अवकाश समय में भी आय से सम्बंधित अनुभाग गृहकर-जलकर, सम्पत्ति अनुभाग, अभिलेखागार, लेखा अनुभाग, कोषागार/कैश काउण्टर यथावत खोले जायेंगे। नगरायुक्त संजय चौहान ने टैक्स बकायादारों से पुनः अपील की है कि अवकाश के इन दो दिनों का लाभ उठाते हुए वे अपना बकाया जमा करा दे ताकि 31 मार्च के बाद बकाया टैक्स पर लगने वाले 12 फीसदी ब्याज से बच सके।
0 टिप्पणियाँ