Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों ने जनसेवा केन्द्र के ताले तोड़कर हजारों की नगदी पर किया हाथ साफ

चोरों ने जनसेवा केन्द्र के ताले तोड़कर हजारों की नगदी पर किया हाथ साफ 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-खाकी से बेखौफ हुए चोरों ने बीती रात एक जनसेवा केन्द्र के ताले तोड़कर हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।

कस्बे के मौहल्ला कायस्थान निवासी सुएब अली पुत्र मुकीम अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह कस्बे के मेन बाजार में स्थित टाल चौक पर जनसेवा केन्द्र चलाता है जिसमें वह नेट बैंकिंग का कार्य करता है। सोमवार की रात को करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन यानि मंगलवार को सुबह साढ़े छह बजे जब वह टहलता हुआ दुकान की तरफ आया तो दुकान के ताले टूटे हुए देखकर उसके होश उड़ गए। जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था दुकान का गल्ला खोलकर चैक किया तो उसमें रखे नब्बे हजार रुपए की नगदी गायब मिली जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। घटना को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन का तीन दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन