Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिल यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, बैठक का आयोजन कर विचार विमर्श किया गया

साइकिल यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, बैठक का आयोजन कर विचार विमर्श किया गया

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सहारनपुर मे आयोजित होने वाली साइकिल यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन कर तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई व संचालन डॉ. संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया। 

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में 20 मार्च से शासन के निर्देशानुसार साइकिल यात्रा के आयोजन हेतु आज मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर विचार किया गया। बैठक में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई ने कहा कि हमारे देश के हर विद्यार्थी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से बारे में पता होना चाहिए तथा हमारे देश के हर विद्यार्थी को स्वस्थ रहना चाहिए। बैठक मे जानकारी देते हुए बताया गया कि इस साइकिल यात्रा को पौराणिक धरोहर स्थलों के अवलोकन हेतु बच्चों को जागरूक करने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  यह चार दिवसीय साइकिल यात्रा प्रथम दिन मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से शुरू होकर विभिन्न पुरातन धरोहर स्थलों का अवलोकन करते हुए सरसावा, दूसरे दिन सरसावा से नकुड होते हुए अम्बेहटा पीर, तीसरे दिन अम्बेहटा पीर से होते बाबा बागेश्वर मंदिर तथा अंतिम दिन बाबा बागेश्वर मंदिर से होते हुए सिद्ध पीठ मां शाकुम्भरी देवी पर समाप्त होगी।  बैठक में वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा कि भी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के अलावा लोअर टी-शर्ट, हेलमेट इत्यादि दिया जाएगा। बैठक का सफल संचालन डॉक्टर संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।  बैठक में वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रोफेसर प्रवीण कादयान, डॉ रीता बोरा, डॉक्टर हरवीर सिंह चौधरी, राजीव उपाध्याय, डॉ ज्योति गुप्ता, सुनील कुमार, डॉ कोमल त्यागी, निशु राणा, मनीष कुमार, राहुल चौहान, रोहित पुंडीर, विवेक पुंडीर, अमित आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती व ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं मे पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने किया सम्मानित