तमंचे और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लखनौती गांव निवासी हर्षित कुमार है, जिसे अंबहेटा शेखां रेलवे लाइन के पुल के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद दिया है। पूछताछ में हर्षित ने बताया कि लोगों को डराने धमकाने के लिए तमंचा अपने पास रखता है। बता दें, कि क्षेत्र में लगातार अवैध हथियारों के साथ युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभी तक मामले में पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ