रोजदारों ने अकीदत के साथ अदा की नमाज ए जुमा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमा को देवबंद में रोजदारों की भारी भीड़ ने अकीदत के साथ नमाज ए जुमा अदा की। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया साथ ही कई लोगों ने नारेबाजी करके भी इस बिल का विरोध जताया।
शुक्रवार को अलविदा जुम्मे को लेकर देवबंद में प्रशासन काफी अलर्ट नजर आया। सुबह से ही खानकाह चौक से लेकर जामा मस्जिद तक भारी पुलिस बल और फोर्स तैनात थी। आला अधिकारी भी मौके पर रहे। खानकाह चौक से लेकर मस्जिद रशीद तक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी देहात सागर जैन, इंस्पेक्टर बीनू चौधरी के अलावा एसडीएम और सीओ भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान देहात के साथ-साथ देवबंद से भारी संख्या में लोगों ने तमाम बड़ी मस्जिदों और अपने मोहल्ले की मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा की। वहीं भारी संख्या में लोगों ने मस्जिद रशीद में पहुंच कर अलविदा जुमे की नमाज अदा की और मुल्क में अमन शांति की दुआएं की। हालांकि अचानक नमाज के बाद मस्जिद से निकलते हुए कुछ युवाओं ने वक्फ बिल को लेकर विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिए लेकिन थोड़ी ही देर में माहौल शांत हो गया और लोग नमाज अदा करके अपने घरों को लौट गए। वहीं कई लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की अपील पर अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल का विरोध जताया। वहीं जुम्मे की नमाज में मस्जिद रशीद में मुफ्ती सैयद अफफान मंसूरपुरी ने अदा कराई और उन्होंने मुसलमान को रमजान के कदर करने और सीधी राह पर चलने की नसीहत की। उधर छत्ता मस्जिद में जमीयत उलेमा हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने नमाज बाद लोगों से खिताब करते हुए उन्हें अल्लाह की रस्सी को मजबूती से थामने की नसीहत की। साथ ही उन्होंने अल्लाह के बाद लोगों के हक अदा करने की भी ताकीद की। वही जुम्मे की नमाज के बाद देवबंद के बाजारों में भी रौनक नजर आई और लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक दुकानों पर अपना अपना सामान खरीदने को लेकर जोश और भीड़ नजर आई। उधर, नगर पालिका की ओर से भी अलविदा जुम्मे को लेकर साफ सफाई का इंतजाम किया गया था। खास तौर पर बड़ी मस्जिदों के आसपास चूने का छिड़काव करके सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि देवबंद में शांतिपूर्ण ढंग से जुमा की नमाज अदा की गई, नमाज अदा करके लोग अपने घरों को लौट गए। उन्होंने कहा कि यहां माहौल पूरी तरीके से शांत है।
0 टिप्पणियाँ