श्याम प्यारे के संग मण्डल परिवार ने मनाया होली उत्सव
फाल्गुणोत्सव के रंग हारे के सहारे के संग
रिपोर्ट-राजा जैन
सहारनपुर-चिलकाना रोड स्थित श्री होटल मेहर रेजीडेंसी में श्याम प्यारे के आशीर्वाद से भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार द्वारा #फाल्गुनोत्सव का शुभारंभ मुख्य यजमान #सजंय कर्णवाल परिवार द्वारा विधिवत रूप किया ।सभी भक्तों व मण्डल परिवार के सदस्यों द्वारा झूम झूम के बाबा की भक्ति में होली का उत्सव मनाया गया
मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया की उत्सव में मण्डल परिवार को मुख्य अतिथि के रूप में गुरुदेव आचार्य पंडित प्रगीत कोशिक जी (संस्थापक माँ जगदम्बा कुटुम्ब), का आशीर्वाद मिलामण्डल के मुख्य सलाहकार पारस गुप्ता ने बताया श्याम प्यारे का भव्य गुणगान श्री श्याम सखा परिवार द्वारा किया गया,जिसमें भजन गायक रिमांशु सिंघल एवं करन कौशिक व वैभव जैन ने श्याम बाबा के अद्धभुत भजनों से समा बांधा एवं भक्तों को झूम झूम के श्याम बाबा की भक्ति करने में मजबूर कर दिया।मण्डल के संयोजक विपुल वर्मा ने बताया समारोह में मण्डल के संरक्षक एवं कार्यक्रम स्वागताध्यक्ष विश्वनाथ गोयल के द्वारा उत्सव मैं आये विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव गुम्बर(नगर विधायक) एवं अजेंद्र मलिक(अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), राजेश कुमार जैन (अध्यक्ष जैन समाज) ,राकेश कुमार जैन (संरक्षक, जैन समाज) ,सजंय कर्णवाल(वरिष्ठ समाजसेवी),राकेश कुमार जैन (कलेक्ट्रेट वाले ),सजंय सिंघल (मंत्री श्री रामलीला कमेटी एवं गौरव गाबा(राष्ट्रीय अध्यक्ष, एंटी करप्शन), अविनाश जैन(नाटी), अर्णव जैन, नीरज शर्मा,अनुज जैन पार्षद आदि सभी अतिथियों का भव्य स्वागत कर सभी को होली की बधाई व गुलाल भेट कर अभिनंदन किया।। मण्डल के महामंत्री दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि इस उत्सव के आयोजक श्याम बाबा ही थे, करवाने वाले वो,करने वाले वो उत्सव में अतिथि के रूप में श्री मति अलका जैन(चिलकाना),ममता सिंघल,राजकुमार मक्कड़,रोहित मक्कड़,शिव चरण गुप्ता, अनुज जैन(चौधरी,जैन बाग मन्दिर),सन्दीप जैन(उप चौधरी),दीपक जैन(चूड़ी वाले),आचमन जैन,सन्नी सैनी(चिलकाना),ऋषभ जैन,कार्तिक शर्मा(रानी बाजार),मनीष गोयल,श्रवण गोयल,पार्षद मानसिंह जैन(प्रथम पार्षद),रोहित राजपूत, चीनू जी,मुकेश जैन(spo),वैभव जैन,हर्षित गर्ग,विशाल वर्मा,दीपक चौहान,लाला भाई, वीरेंद्र सैनी,रहे।कार्यक्रम के संयोजक आयुष सिंघल ने कहा श्याम सखा परिवार के भजन गायकों द्वारा श्याम प्यारे की अद्धभुत भक्ति से सभी सनातनीयों ने झूम झूम के होली खेली,एक अलग उत्साह बुजर्गो से लेकर प्यारे बच्चों तक देखने को मिलाइस अवसर पर राजा जैन, दीपक गुप्ता,आशीष गुप्ता, विपुल वर्मा,पारस ऐरन,आयुष सिंघल,ईशु जैन,वैभव बंसल,निरंजन कुमार,विकास गुप्ता,तरस तृप्त जैन,गौरव नारंग, मोहित जैन,पौरुष वर्मा, गौरव जैन,सिद्धार्थ जैन,आयुष जैन,अनुज अग्रवाल, मोहित जैन(आरा मशीन), सोनू गुप्ता ,अक्षय जैन,सन्नी जैन,राज अरोड़ा,अंशुल गोयल,सुनील जैन,गौरव अग्रवाल,मातृ शक्ति,नीता जैन,अल्पना गुप्ता, बबिता गुप्ता, नीलम वर्मा,पूजा नारंग,स्वीटी जैन,ममता गुप्ता,आचंल जैन,रितिका गर्ग,प्रिंसी मित्तल,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ