किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यु सिंघानिया ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यु सिंघानिया के किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा
किसानों ने ज्ञापन में कहा कि भारत सरकार द्वारा किसान आयोग का गठन किया जाए और आयोग की सिफारिश को लागू किया जाए गन्ना का मूल्य हरियाणा सरकार के बराबर किया जाए बकाया गन्ना भुगतान में ब्याज शीघ्र कराया जाए घरेलू बिजली की यूनिट दर पड़ोसी राज्य हरियाणा दिल्ली की तक पर की जाए टूटे हुए चंडीगढ़ देहरादून हाईवे को ठीक कराया जाए किसानों को हो रही फर्टिलाइजर की किल्लत को दूर किया जाए आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए शंभू बॉर्डर और खनौती बॉर्डर पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार पर भारतीय किसान यूनियन सिंघानिया भी सरकार का पूर्ण विरोध करती है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनिल राणा, नीतू कश्यप, नेत्रपाल सिंह,पहला सिंह, शीशपाल,हनीफ,सीताराम, श्रीपाल,दीपक कुमार,रफल सिंह,राजपाल सिंह,किशन लाल, बिजेंद्र सिंह,रघुनाथ,साहब सिंह, वेदपाल,अजय कुमारआदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ