Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐतिहासिक त्रिपुर मां बाला सुन्दरी मेले की तैयारियां जोरों पर

ऐतिहासिक त्रिपुर मां बाला सुन्दरी मेले की तैयारियां जोरों पर

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-नगर में ऐतिहासिक त्रिपुर मां बाला सुन्दरी पर लगने वाले मेले कि भूमी आवंटन कि तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। मेला चैयरमेन पति, मेला इन्चार्ज और मेला कमेटी सदस्य भी भूमी आवंटन कि तैयारियों का जायज़ा लेने मेला मैदान पहुंचे।

बता दें कि 10 अप्रैल 2025 से त्रिपुर मां बाला सुन्दरी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले के लिए बुधवार से नगर पालिका द्वारा ज़मीन का आवंटन शूरू किया जायेगा। भूमी आवंटन इन्चार्ज अकबर बाबू, नीरज गौस्वामी, शेखर ठाकुर की देख रेख में होगा। मेले कि भूमी का आवंटन मेला चैयरमैन पति श्याम सिंह चौहान ने बताया राज्यमंत्री कुवर बृजेश सिंह और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के मार्ग दर्शन में इस बार मेले का भव्य आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया इस बार पालिका द्वारा मेला ग्राऊड में जहाँ मीना बज़ार लगता है, वहाँ पर इन्टर लोकिंग और पक्की सड़को का निर्माण कराया गया, पहले मेले में लगने वाले बज़ार कि सड़के कच्ची हुआ करती थी, मामूली बारिश से मेले में कीचड़ हो जाता था, जो लोग और श्रद्धालु मेला में आते थे उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, मेला इन्चार्ज विकास चौधरी ने बताया मेला चैयरमेन पालिकाध्यक्ष और मेला कमेटी के सदस्यो ने इस बार यह निर्णय लिया है लगने वाले मेले में पास को खत्म किया जाये, खेल तमाशो झूलों में इस बार टिकट सस्ता कराया जायेगा ताकि नगर के लोग झूलों खेल तमाशो का आनंद उठा सके।  इस दौरान मेला चैयरमैन पति श्याम चौहान, मेला कमेटी सदस्य सभासद विपिन त्यागी, सभासद अख्तर अंसारी, सभासद पति वसीम मलिक, सभासद आरिफ अंसारी मेला इन्चार्ज विकास चौधरी, भूमी आवंटन इन्चार्ज अकबर बाबू नीरज गौ स्वामी शेखर आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बेटियों महिलाओं ने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया-श्रीमती श्वेता सैनी