अति दलित हिताय सामाजिक संगठन के द्वारा किया गया जागरूकता कैम्प का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -आरटीई के तहत गरीब बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क दाखिला दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराये जाने के लिए अति दलित हिताय सामाजिक संगठन के तत्वावधान में एक जागरूकता कैम्प का आयोजन स्थानीय नगर निगम प्रांगण में आयोजित किया गया।
अति दलित हिताय सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय ढींगरा एडवोकेट ने बताया कि कैम्प में खण्ड शिखा अधिकारी देवबंद श्रीमती नीलम तोमर, आई.टी रामकुमार शर्मा, कमलेश यादव, एआरपी, श्रीमती पूजा यादव ने बताया कि आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारियों के बच्चों के दाखिला हेतु रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीब, विकलांग, विधवा पेंशन, वाल्मीकि समाज, सफाई कर्मचारियों जिनकी सालाना आय एक लाख रूपये अथवा बीपीएल राशन कार्ड धारक है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत विद्यालयों का चयन कराकर पात्र लाभार्थियों को आरटीई के तहत दाखिला दिया जाता है। संजय ढींगरा एडवोकेट ने बताया कि उनके द्वारा हाल ही यह मांग की गयी थी कि वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जानी चाहिए, जिस पर कार्यवाही करते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसके लिए उन्होंने नगर निगम प्रशासन व बीएसए का आभार व्यक्त किया। कैम्प में मुख्य रूप से सुशील प्रेमी, अमरदास, महेन्द्र लाल प्रेमी, सोनू कुमार कुलदीप, दीपा, रजनेश, कौतमपाल, विजन आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ