Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब की झलक

ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब की झलक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती, एडिशनल प्रो चांसलर श्री सैय्यद निजामुद्दीन एवं कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी के मार्गदर्शन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के.भारती ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक रूप से ग्लोकल विश्वविद्यालय में रमज़ान के पवित्र  महीने में  इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब को आगे बढ़ाना है। ग्लोकल विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो चांसलर श्री सैय्यद निजामुद्दीन ने कहा कि इस इफ्तार पार्टी में सभी स्टाफ ने एक साथ शामिल होकर शांति, सौहार्द व आपसी भाइचारे का जो सन्देश दिया है वह अभूतपूर्व है। ग्लोकल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने कहा कि ग्लोकल विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस इफ्तार पार्टी का मकसद आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है।इस इफ्तार पार्टी का संयोजन संयुक्त रूप से डीएसडब्लू  स्वर्णिमा सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मिस सलमा परवीन, चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में ग्लोकल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया । इस कार्यक्रम का समापन डिनर के  साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रभारी सीएचसी को सौंपा ज्ञापन