Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना बेहट पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से किया लूट की घटना का सफल अनावरण

थाना बेहट पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से किया लूट की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दूसरे राज्यों के अलावा शहर से लेकर देहात तक लूट  एवम वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जनता में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले तीन शातिर लूटेरों की गिरफ्तारी करते हुए,किया लूट की घटना का सफल अनावरण।लूटे हुए 2 मोबाइल फोन,2700 रूपए नकद,लूट की घटनाओं में प्रयुक्त स्कूटी,देशी तमंचा,कारतूस एवम चोरी की अलग अलग प्रांतों की 10 मोटर साइकिले इन लूटेरो से बरामद की गई।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गांव भोजेवाला निवासी नीरज कुमार ने 12 मार्च 2025 को थाना बेहट में एक तहरीर देते हुए स्कूटी सवार कुछ अज्ञात लूटेरों पर वादी के फौजी ढाबे पर तमंचों के बल पर ढाबा स्वामी से 30,000 रूपए एवम 2 मोबाइल फोन लूटने एवम भागते समय लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी को वहीं छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया था।मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी पूर्व बेहट इंस्पेक्टर ने इस लूटकांड को खोलने मे भारी कोताही बरती।लेकिन इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बेहट कोतवाली का चार्ज लेते ही इस लूट के मामले के खुलासे हेतु 2 टीमों का गठन कर लूटेरों की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए।बता दें,कि कल रात सुबे सिंह को सूचना मिली,कि ढाबा लूटकांड के यह तीनों शातिर लूटेरे गंगोर नदी के पास के पास खड़े होकर किसी और लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं।इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने आंव देखा ना तांव अपनी एक पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह,करन नागर,पवन कुमार,सर्विलांस टीम प्रभारी विनोद कुमार,बेहट थाने के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल संदीप चिकारा,हर्ष चौहान,विकास कुमार एवम उमंग राठी के साथ जैसे गंगारो नदी पुल के पास पहुंचे,तो यहां पहले से ही मौजूद तीनों लूटेरों शहजान मलिक पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम नगराजपुर थाना देहात कोतवाली,कादिर पुत्र शहीद निवासी सलेमपुर भूखडी थाना देहात कोतवाली एवम शहजाद पुत्र सोना निवासी भागूवाला थाना मिर्जापुर ने पुलिस टीम को देख जैसे ही भागने का प्रयास किया,तो जांबाज पुलिस टीम ने सभी लूटरो की जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए इन्हें दबोच लिया।जिनके कब्जे मोके से लूटे हुए दो मोबाइल फोन,2700 रूपए नकद,देशी तमंचा,कारतूस,लूट की घटनाओं में प्रयुक्त स्कूटी एवम इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाईकें हरियाणा एवम यूपी प्रांत की बरामद की गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारियों ने हवन और बहीखाता पूजन कर किया नववर्ष का स्वागत