हजरत शाह विलायत का सालाना उर्स सम्पन्न: रोज़ेदारों को कराया अफ्तार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-प्रसिद्ध सूफी हज़रत शाह विलायत का 569वां सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। नखासा बाज़ार स्थित दरगाह शाह विलायत में माहे 19 रमजान को हज़रत शाह विलायत का 569 वॉ उर्स मनाकर अकीदत मंदो को रोज़ा अफ्तार कराया गया। उर्स के मौके पर तिलावत ए कलाम पाक, खत्म शरीफ और लंगर के साथ नगर और दूर-दराज से आये सभी धर्मों के अकीदतमंदों ने भाग लेकर देश में अमन शांति की दुआ की।
दरगाह हजरत शाह विलायत के सज्जादा नशीन सय्यद मोहम्मद समीर उर्फ़ सैफी मियाँ ने हज़रत शाह विलायत की तालीम व उनकी सेवाओं पर रोशनी डालते हुए कहां की इस समय हमारे मुल्क को इसी प्रकार के सूफी संतो की आवश्यकता है जिन्होंने हमारे देश में प्यार और मोहब्बत अमन भाईचारे का पैगाम देकर सबको एक साथ मिलजुल कर रहना सिखाया आज हमारे देश में सूफी विचारधारा की बहुत जरूरत है। इस मौके पर दरगाह हजरत गोट शाह के सज्जादा नशीन शाहजमा हसन व दरगाह रहमानी के सज्जाद अरशद रहमानी मियां व दूर दराज से तशरीफ़ लाए बहुत से खानगाहो के सुफियाकराम व सज्जादगान काफी तादाद मै शामिल रहे।इसलिए दौरान सूफी शमशुल हसन ने हजरत शाह विलायत का शजरा पढ़कर तमाम सिलसिले के बुजुर्गों को इसाले सवाब पोहचाया। सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद समीर उर्फ सैफी मियां ने पूरे मुल्क में कोम की तरक्की व कामयाबी व भाईचारे के साथ उर्स में तशरीफ लाए सभी अक़ीदतमन्दो को तबरूकात से नवाज़ा गया। इस मौके पर सूफी रिज़वान मिया, अनस महमूद, मोहम्मद शाहिद, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, अबू बकर मोहम्मद अनस, मोहम्मद अमीम, मोहम्मद आसिफ सूफी, मोहम्मद फैजान नेता जी, फैसल भारती, आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ