Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में होली, रमजान एवं ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों के साथ हुई बैठक

 नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में होली, रमजान एवं ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों के साथ हुई बैठक

क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये शान्ति व्यवस्था में सहयोग करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में होली, रमजान एवं ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को आगामी होली पर्व, रमज़ान एवं ईद-उल-फितर पर अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये शान्ति व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होली एवं जुमे की नमाज़ एक ही दिन पड़ रही है। इसमें आपको और अधिक सतर्क रहना है। उनके द्वारा नागरिक सुरक्षा सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों की  सराहना की गयी।उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा श्री कश्मीर सिंह द्वारा बताया गया कि रमजान माह, जुमे की नमाज तथा होली पर्व पर नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की डयूटी लगा दी गयी है। सभी स्वयं सेवक डयूटी के दौरान एप्रेन पहन कर रखेगें तथा कोई भी अप्रिय घटना की अशंका होने पर सूचना अपने उच्चाधिकारियों अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम में देने के निर्देश दिये गये है।चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा श्री राजेश जैन द्वारा पूरे रमजान माह, होली एवं ईद-उल-फितर पर नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों को ड्यूटी देने के निर्देश दिये गये तथा बैठक सधन्यवाद सम्पन हुई। बैठक में श्री हंसराज सैनी, अशोक सैनी, दीपक कुमार सिंह, सूर्यकान्त सिंह, वीर सैन जैन, अरूण सूरी, अमित जैन, सहीराम, विकास अग्रवाल, सरफराज खान, खालिद सिद्दकी, मनोज चौधरी, राजबीर वर्मा एवं  नागरिक सुरक्षा के लगभग 200 स्वयं सेवकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती व ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं मे पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने किया सम्मानित