जनपद में धूमधाम से मनाई गई होली
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- १हिन्दू समाज के लोगो की ओर से रंग-ग़ुलाल ओर अबीर से एक दूसरे क़ो सराबोर करने की होड़ ओर होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगो का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास एंव शांतिपूर्ण तरीके के साथ मनाया गया है!
इस अवसर पर युवाओं की टोलियों ने डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए एक दूसरे क़ो रंग ग़ुलाल ओर अबीर जमकर लगाते हुए अपनी मस्ती मे मगन होते हुए नजर आये है! इसके साथ ही हिन्दू समाज के लोगों की ओर से रंगो के त्यौहार पर एक दूसरे क़ो रंग ग़ुलाल ओर अबीर लगाते हुए होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी लोग होली के त्यौहार की मस्ती मे डूब गए! जबकि छोटे बच्चों की टोलियां होली है होली है की गूंज के साथ हर गली मौहल्लो मे अपनी मस्ती मे मगन होकर होलियान मूड मे होते हुए होली आई रे कन्हाई रंग बरसे की धून पर थिरकना शुरू हुआ तो उसने हर किसी क़ो डीजे की धुनों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया ओर युवाओं ने जमकर रंग ग़ुलाल उड़ाते हुए होली त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया है! इसके साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी होली ओर जुमे की नमाज क़ो लेकर पूरी तरह अलर्ट नजर आया है!
0 टिप्पणियाँ